Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

दुनिया का सबसे महंगा होटल जो मौजूद है समुद्र के नीचे

दुनिया में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगे होटेल्स के बारे में आपने सुना होगा। जहां रुकने का एक दिन का किराया भी लाखों में होता है।
लेकिन आज बात लाखों की नहीं करोड़ों की होगी, आज हम आपको एक ऐसे होटेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक दिन रुकने का किराया इतना है जितने में आप एक आलीशान लग्जरी घर खरीद सकते हैं।
यहां हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद है।
सबसे बड़ी खासियत ये कि ये होटेल जमीन पर नहीं है, ये पानी के नीचे है। चलिए आपको बताते हैं ये होटल कहां पर है और इसका किराया कितना है।
द लवर्स डीप जी हां वो सपनों का होटेल, जहां रूकना दुनिया में सबसे महंगा है। ये एक मशहूर सबमरीन होटल है। ये होटल एक पनडुब्बी यानी सबमरीन में है और कैरेबियन द्वीप सेंट लूसिया में स्थित है।
इस होटल में आपको हर तरह की सुख सुविधाएं मिलेंगी। यहां आपको पर्सनल कुक दिया जाएगा। आपको जब और जो खाने का मन होगा उसे तुरंत ही कुक बनाकर आपको देगा। यहां महंगी वाइन से लेकर घूमने-फिरने के लिए पर्सनल हैलीकॉप्टर तक दिया जाएगा। सोचकर देखिए कि आप रात में अपने बैडरूम में लेटे हैं और आपके चारों ओर समुद्री जीव घूम रहे हैं, ये सबमरीन आपको समुद्र की गहराइयों में ले जाएगी।
अब बात करें यहां के किराये की तो यहां रुकने के लिए आपको एक दिन के करीब 2,92,000 अमरीकी डॉलर यानी 2,17,34,450 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *