Sunday, September 15, 2024
उत्तराखंड

भेड़ियों का आतंक, बहराइच, कैसरगंज के बाद सीतापुर पहुंचा, चार भेड़िये पकड़ में

यूपी के बहराइच में फैला आदमखोर भेड़ियों का खौफ अब राज्य के दूसरे इलाकों में भी बढ़ता जा रहा है। बहराइच के बाद कैसरगंज और सीतापुर में भेड़ियों की आमद देखी गई है।
इधर काफी दिनों की कड़ी मशक्कत करने के बाद वन विभाग की टीम ने अब तक चार भेड़ियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है मगर अभी भी दो से तीन भेड़िये पकड़ से बाहर है, हालांकि स्थानीय लोग और 7 से 8 भेड़ियों के आदमखोर होने की बात कर रहे हैं जो अभी भी आजाद हैं।
मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस साल मार्च से अगस्त के बीच बहराइच जिले में भेड़ियों ने एक से आठ साल के आठ बच्चों और एक 45 साल की महिला को मार डाला। भेड़ियों ने जिन गांवों पर हमले किए वो सभी गांव घाघरा नदी के तट से सिर्फ दो से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। अनुमान के मुताबिक इन जानवरों का झुंड 30-32 किलोमीटर के दायरे में घूमता रहा है। लेकिन इस बीच कुछ भेड़िये आमदखोर हो चुके हैं।
भेड़ियों के हमले की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों से रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *