Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसे, एक ही दिन में दो बड़े सड़क हादसे, 7 की मौत, सात लापता

रविवार का दिन उत्तराखंड में हादसा का दिन रहा। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हुये हैं। पहला हादसा धारचूला-लिपुलेख सड़क पर थक्ती झरने के पास हुआ। जहां चट्टान खिसकने से एक बोलेरो कैंपर दब गया। इस हादसे में तीन बच्चों सहित सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। लगातार सात घंटे तक खोज एवं बचाव अभियान चलाने के बावजूद चट्टानों के नीचे दबी कार का पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण शाम सात बजे अभियान बंद कर दिया गया। जिसके बाद आज सुबह फिर से रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
वहीं दूसरा सड़क हादसा नैनीताल रोड में कालढूंगी के पास हुआ। जहां नलनी के पास एक स्कूल बस अनियंत्रि होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मरने वालों में 5 महिला स्टाफ और एक बच्चा शामिल है। ये लोग हरियाणा के हिसार के शाहपुर गांव स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के थे, जो नैनीताल घूमने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *