Sunday, September 8, 2024
राष्ट्रीय

दिव्यांगों का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरभजन को इंस्टाग्राम में पोस्ट करना भारी पड़ गया है। उनके साथ युवराज सिंह और सुरेश रैना भी साथ थे। नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने तीनों पर शिकायत दर्ज कराई है। अरमान अली ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना का वीडियो देखा जहां वे विकलांगों की तरह चल रहे थे और उनका मजाक उड़ा रहे थे। हरभजन सिंह एक सांसद है और उन्हें विकलांगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे है?

यह पूरा मामला तब का है जब  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024  का खिताब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता था। जहां पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम में वीडियो बना कर पोस्ट किया था। जिसमें वे तोबा-तोबा गाने में चलते हुए नजर आ रहे थे। जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 15 दिनों तक क्रिकेट खेल कर उनकी हालत ऐसी हो गई है। शिकायत के बाद हरभजन सिंह ने वीडियो हटाकर माफी मांगी है जहां उन्होंने एक्स पर लिखा, उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं। फिर भी अगर लोग सोचते हैं कि हमने कुछ गलत किया है। मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं। सभी को खेद है। कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *