Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

रायपुर में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में बाढ़ के हालात

बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते राजधानी के रायपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गये। इस दौरान यहां कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। हालात इतने बुरे बन गये कि लोगों को अपने घर खाली कर पूरी रात बाहर गुजारनी पड़ी।
इस दौरान लोग बाढ़ का पानी घर से बाहर निकाले में जुटे रहे। बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और सड़कों से बहता पानी घरों तक पहुंच गया। बाढ़ के हालात रायपुर के शांति विहार, नकरौंदा, भगतसिंह कालोनी दिखाई दिये।
रात में ही बाढ़ की सूचना के बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया। साथ ही पुलिस ने इन इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की भी हिदायत दी है।
आपको बता दें कि गुजरे दिनों से हो रही बारिश के चलते राजधानी देहरादून के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। इससे पहले आईएसबीटी क्षेत्र, कारगी, माजरा में भी बाढ़ से लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *