Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंची यति संन्यासियों की टोली, पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी भी शामिल

सनातन धर्म की रक्षा के लिए पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी कांवड़ उठाएंगी। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने ये फैसला लिया है। यति नरसिंहानंद गिरी ने गत वर्ष सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओ के विनाश की कामना से हरिद्वार से शिवशक्ति धाम डासना कांवड़ लाने का संकल्प लिया था। परंतु सुरक्षा के नाम गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें कांवड़ लाने नहीं दी।


इस वर्ष पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी व यति सत्यदेवानंद, यति रणसिंहानंद जी, मोहित बजरंगी सहित उनके अनेक शिष्यों ने अपने गुरु के संकल्प को पूरा करने के लिए कांवड़ यात्रा का संकल्प लिया।
वैसे World Religious Convention की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी भी इस्लामिक अतिवादियों के निशाने पर उतनी ही हैं जितने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी हैं।
इस कांवड़ यात्रा में ये सब देवाधिदेव भगवान महादेव शिव से World Religious Convention की सफलता, हिंदुओ के परिवारों में वृद्धि और मजबूती तथा हिंदुओ में जातिवाद व जातीय वैमनस्यता के विनाश की कामना करेंगे।


शिवशक्ति धाम डासना से पांच धातुओं से निर्मित शिव परिवार भी कांवड़ यात्रा पर आया हुआ है जो गंगा स्नान के बाद शिवशक्ति धाम डासना में पार्देश्वर महादेव के साथ स्थापित होगे।
यह कांवड़ यात्रियों की टोली कल 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे माया देवी मंदिर जूना अखाड़े से आरंभ होकर शिवशक्ति धाम डासना तक जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *