Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

भारी बारिश से राजधानी देहरादून में बाढ़ जैसे हालात, माजरा में घरों में घुसा पानी

देर रात से शुरू हुई बारिश ने आज सुबह से राजधानी देहरादून में जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यवस्त कर दिया। भारी बारिश के चलते देहरादून में अधिकांश इलाकों में जल भराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खासकर बंजारावाला, कारगी, माजरा, आईएसबीटी इलाके में बारिश का पानी सड़कों और गलियों में भर गया। जल भराव के चलते सड़कें गायब हो गईं और चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था।
ये तस्वीरें बंजारावाला, कारगी और माजरा की हैं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बारिश का पानी नालों से उफान मारता हुआ सड़कों पर बहने लगा और घरों में भर गया।
यहां दर्जनों घरों में किचन, बैड रूम भी तालाब में तब्दील हो गये। घरों में पानी भरने से लोगों का घर का सामान भी पानी में भीगकर खराब हो गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के चेतावनी जारी की है, यानी आने वाले कुछ घंटे राजधानी पर और भारी पड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *