Sunday, September 15, 2024
राष्ट्रीय

‘स्पेशल 26’ के अंदाज में ईडी के नाम पर की फर्जी रेड, सर्च वारंट लेकर व्यापारी के घर धमके

आपने अक्षय कुमार मनोज बाजपेयी की फिल्म स्पेशल 26 देखी होगी, जी हां वो रील लाइफ थी लेकिन ऐसा रियल लाइफ में भी हुआ है।
रील लाइफ की उस स्टोरी में फर्जी सीबीआई बनकर टीम व्यापारियों का माल लेकर आसानी से रफूचक्कर हो जाती है लेकिन रियल लाइफ में फर्जी रेड वालों का भांडा फूट गया।
मामला यूपी के मथुरा का है, जहां स्पेशल 26 के अंदाज में फर्जी ईडी बनकर कुछ ठग एक व्यापारी के घर रेड डालने आ धमके।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रेड डालने आये ठग अपने साथ बकायदा एक फर्जी पुलिसवाला भी ले आये। टीम में एक फर्जी महिला अधिकारी भी फाइल दबाये खड़ी है। और तो और ये लोग अपने साथ फर्जी सर्च वारंट लेकर भी पहुंचे। उन्होंने व्यापारी पर सर्च करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
व्यापारी उनसे उनकी पहचान पूछते हुये सर्च वारंट की पड़ताल करने लगा। शक होने पर उसने आपत्ति जताई। मगर फर्जी टीम को लीड कर रहा एक ठग व्यापारी का कॉलर पकड़कर घसीटने लगा, जिसके बाद व्यापारी उनके चंगुल से छूटकर बाहर भागा और उसने शोर मचा दिया। भांडा फूट चुका था और इसके बादर सभी आरोपी मौके से फरार हो गये।
अब इस मामले में मथुरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी ठगों की तलाश की जा रही है। लेकिन स्पेशल 26 टाइप ये सनसनीखेज वारदात चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *