Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडटिहरी गढ़वालराज्य

तेज तूफान चलने से टिहरी झील में मची अफरा-तफरी, बोट चालकों ने पर्यटकों की बचाई जान

तेज तूफान की वजह से कोटीकालोनी में टिहरी बांध की झील किनारे स्थित बोटिंग प्वाइंट में अफरातफरी मच गई। इस दौरान लहरों में फंसे चार पर्यटकों को एक बोट चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बमुश्किल बचाया। तूफान के कारण आपस में टकराने से बोटों को भी भारी नुकसान हुआ है। बोट संचालकों ने बताया कि तूफान चलने से करीब 30 बोटों के इंजन में पानी भर गया है। तेज तूफान के चलने से कोटीकालोनी स्थिति बोटिंग प्वाइंट पर खड़ी दर्जनों बोटों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान इतना तेज था कि वहां खड़ी करीब 105 बोट आपस में टकराने लगी, जिससे 30 से अधिक बोटों के इंजन में पानी भरने से बोटों को भारी नुकसान हुआ है।

कुल मिलाकर टिहरी झील में मंगलवार को आए तूफान ने बोट संचालकों की कमर तोड़कर रखी दी है। हांलाकि अधिकारियों का कहना है कि बोट संचालकों की हर संभव मदद की जाएगी इसके लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा। वहीं बोट संचालकों ने अभी कुछ दिनों तक बोटिंग ना होने की बात कही है ऐसे में अगर आप भी टिहरी झील में जाने की सोच रहे हैं तो फिल्हाल थोड़ा रुक जाईए। हालात सामान्य होने का इंतजार करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *