Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

बलराज पासी ने किसान भवन में संभाला कार्यभार, बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के फिर अध्यक्ष बनाये गये पासी

उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष बलराज पासी ने गुरूवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया है। भाजपा में कुशल संगठनकर्ता और पूर्व सांसद रहे बलराज पासी को सरकार में अहम जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि बलराज पासी इससे पहले भी साल 2008 से 2011 के बीच बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष रह चुके हैं। तराई मैदानी क्षेत्र में किसान पृष्ठभूमि से आने वाले पासी से राज्य के किसानों को खासी उम्मीदें हैं। खासकर तब जब सरकार राज्य को जैविक प्रदेश के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष बलराज पासी ने खेती किसानी के उत्थान और किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण अपनी पहली प्राथमिकता बताया है।

 
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान किसान भवन में बलराज पासी का कई गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *