Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

जिला बदर हुये अधिवक्ता विकेश नेगी, बयान जारी कर जताई नाराजगी

देहरादून के आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता विकेश नेगी फिर सुर्खियों में हैं। जिला प्रशासन ने उन्हें गुंडा एक्ट के तहत देहरादून से जिला बदर कर दिया है। इस दौरान पुलिस उन्हें ढोल बजाते हुये टहरी सीमा तक छोड़ आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिला प्रशासन एक अधिवक्ता को अपराधी की तरह जिला बदर करने में आखिर क्यों तुली है।
अब इस मामले में अधिवक्ता विकेश नेगी का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराये गये हैं, सारे मामले सिविल कोर्ट में विचाराधीन हैं बावजूद इसके उनके खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया है।
बाइट- विकेश नेगी, अधिवक्ता।
आपको बता दें कि विकेश नेगी ने निवर्तमान मेयर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था, उन्होंने मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी आवाज उठाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले खोले हैं। जिसके बाद उन पर कई मामलों में अगल-अलग मुकदमे भी दर्ज हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *