Sunday, September 8, 2024
उत्तर प्रदेश

अंडरग्राउंड मार्केट का बेजोड़ नमूना, मेरठ में जमीन के नीचे बनेगा मेट्रो स्टेशन

मेरठ में रैपिड कॉरीडोर मेट्रो परियोजना के तहत बेगमपुल में अंडरग्राउंड स्टेशन बनने जा रहा है। ये स्टेशन कई मायनों में अपने आप में बेहद खास होगा। जिसमें जमीन के नीचे ट्रेन की यात्रा के साथ यात्री खरीदारी का भी आनंद ले सकते हैं।
चलिये आपको बताते हैं कि इस अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन की खासियत क्या होगी और लोगों को यहां क्या क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं-
बेगमपुल मेरठ का व्यस्ततम चौराहा है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में लोग जरूरत का सामान खरीदने पहुंचते हैं। लेकिन अब यहां एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है।
ये स्टेशन बेहद खास होगा, जिसमें अंडरग्राउंड मॉल खुलेंगे। ट्रेन में यात्रा के साथ ही लोग खरीदारी का आनंद ले सकेंगे। इतना ही नहीं स्टेशन से बाहर निकलते हुए चारों दिशाओं में बाजार भी गुलजार होंगे। आबूलेन बाजार चमकेगा और लालकुर्ती में भी खरीदारों की आमद बढ़ेगी।
बेसमेंट में न केवल नामचीन ब्रांड के शोरूम खोले जाएंगे बल्कि शॉपिंग मॉल भी होंगे, जहां लोग अपनी मर्जी से विभिन्न ब्रांड के उत्पाद खरीद सकेंगे।
इसमें 4 एंट्री और एक्जिट गेट होंगे। पहले एंट्री-एक्जिट गेट का निर्माण आबूलेन की ओर से आने-जाने वालों को ध्यान में रखकर किया गया है। दूसरा एंट्री-एक्जिट सोतीगंज की ओर से पहुंचने वाले लोगों के लिए बनाया जाएगा। तीसरा गेट नेशनल इंटर कॉलेज की ओर से बन रहा है जबकि आखिरी और चौथा एंट्री-एक्जिट मेरठ कैंट क्षेत्र की ओर बनाया जा रहा है।
बेगमपुल स्टेशन की लंबाई लगभग 246 मीटर और चौड़ाई करीब साड़े चौबीस मीटर है। स्टेशन की गहराई करीब 22 मीटर है। इतनी गहराई के बावजूद यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है और हर एंट्री-एक्जिट गेट पर एक लेवल से दूसरे लेवल पर आने-जाने के लिये 20 एस्केलेटर्स प्रस्तावित हैं, जिनमें से 16 लगाए जा चुके हैं।
तो रहिए तैयार जल्द ही मेरठ में अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन कम मार्केट आपके स्वागत को तैयार हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *