Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडराजनीतिराज्य

उत्तराखण्ड के चुनावी रण में सपा-बसपा, जल्द देहरादून में रैली करेंगे अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद उत्तराखंड के चुनावी मैदान में दूसरे राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उसी परेड ग्राउंड में रैली करने आ रहे हैं जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा हुई थी। कांग्रेस उसी मैदान में भाजपा की रैली में जुटी भीड़ का जवाब देना चाहती है। इतना ही नहीं कांग्र्रेस भाजपा के अलावा अब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की भी उत्तराखण्ड पर नरजें गढ़ गई हैं। समाजवादी पार्टी ने भी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी महीने अखिलेश यादव की देहरादून में रैली होगी, इस दौरान अखिलेश यादव उत्तराखंड प्रदेश से जुड़ी कई अहम घोषणाएं करेंगे। इसके बाद वह कुमाऊं में रैली करेंगे।

दूसरी ओर, बसपा सुप्रीमो मायावती के भी उत्तराखंड दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दस दिन के भीतर बसपा सुप्रीमो के उत्तराखंड दौरे की तिथियां तय कर दी जाएंगी। हरिद्वार जिले में मायावती की बड़ी रैली की तैयारी चल रही है। आपको बता दें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के मैदानी जिलों में वोटरों को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *